उत्तराखण्ड
देहरादून में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस: उत्तराखंड का गौरवपूर्ण क्षण,,
मुख्यमंत्री धामी ने अपर सचिव बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्टता का राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया
देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस ने उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण क्षण लेकर आई है। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शी शासन व्यवस्था और प्रभावी जनसंचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।बंशीधर तिवारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सरकारी नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आम जनता तक सरल, स्पष्ट और प्रभावी ढंग से पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटल माध्यमों के बेहतर उपयोग, नवाचार और संवेदनशील संचार रणनीतियों के जरिए उन्होंने सुशासन की अवधारणा को और सुदृढ़ किया है। उनका यह योगदान उत्तराखंड में पारदर्शी और जनोन्मुखी शासन की मिसाल बन गया है।गौरतलब है कि देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है, जिसमें देशभर से जनसंपर्क, मीडिया और कम्युनिकेशन क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” विषय पर केंद्रित है। सम्मेलन में सुशासन, पारदर्शिता, डिजिटल कम्युनिकेशन और राष्ट्र निर्माण में जनसंपर्क की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के सूचना विभाग की क्षमताओं को राष्ट्रीय पटल पर उजागर कर रहा है, बल्कि राज्य की प्रगतिशील छवि को मजबूत भी कर रहा है।इस सम्मान से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, जो जनता को सशक्त बनाने में सहायक होंगे।








