Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य निर्माण के 25 वर्ष: विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर उत्तराखंड डीएम आशीष भटगांई,,

रजत जयंती समारोह में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, जनपद ने किया शहीदों को नमन

पिथौरागढ़, 08 नवम्बर 2025उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पिथौरागढ़ में भव्य समारोह आयोजित किया गया। रामलीला मैदान, सदर में हुए राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में श्रद्धा, उत्साह और गौरव का अनूठा संगम देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह तथा गुरुकुलानंद कच्छाहरी सहित जनपद के गणमान्य नागरिकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित सभी ने देवभूमि के वीरों और राज्य आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन समर्पित किए।इससे पूर्व विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने के.एन. उप्रेती राजकीय इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक पदयात्रा निकाली, जिसमें राज्य निर्माण हेतु दिए गए अदम्य बलिदानों को याद किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गायन किया, वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी सहित सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाया।समारोह के दौरान जनपद में हुए विकास कार्यों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने अत्यंत सराहा।अपने संबोधन में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि “उत्तराखंड ने 25 वर्षों की विकास यात्रा में उल्लेखनीय प्रगति की है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में प्रदेश नई ऊँचाइयों को छू रहा है। जिला प्रशासन पारदर्शिता, गुणवत्ता और तीव्रता के साथ विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।”कार्यक्रम में लगभग 250 राज्य आंदोलनकारी एवं उनके परिजनों ने सहभागिता की। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा जिलाधिकारी भटगांई के प्रति सम्मान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और राज्य निर्माण के दिनों की स्मृतियाँ साझा कीं।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने कुमाऊँनी भाषा में धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह का समापन किया। पूरे जनपद में राज्य स्थापना की रजत जयंती का उत्सव एकता, गौरव और उत्साह के वातावरण में मनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page