Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग की 20वीं वर्षगांठ: मुख्य सूचना आयुक्त ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,

देहरादून, 24 सितम्बर।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से राजभवन में आज मुख्य सूचना आयुक्त श्रीमती राधा रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सूचना आयुक्त श्री योगेश भट्ट, श्री दलीप सिंह कुंवर, श्री देवेंद्र कुमार एवं श्री कुशला नंद भी उपस्थित रहे।मुख्य सूचना आयुक्त ने राज्यपाल को आयोग की 20 वर्षों की उपलब्धियों एवं पारदर्शिता को बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रदेश के लोक सूचना अधिकारियों को 13,46,817 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रथम अपीलीय अधिकारियों के पास 1,35,430 आवेदन एवं आयोग स्तर पर 59,750 आवेदन दर्ज हुए, जिनमें से 58,719 का निस्तारण हो चुका है। वर्तमान में केवल 1,031 प्रकरण लंबित हैं। आयोग ने द्वितीय अपील व शिकायतों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, साथ ही लिखित बयान, अनुपालन रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपलोड करने और प्रकरणों की ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई है।बताया गया कि द्वितीय अपील में देहरादून से सर्वाधिक 32% और हरिद्वार से 25% आवेदन मिले हैं, जबकि चम्पावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर से 1% से भी कम आवेदन प्राप्त हुए।राज्यपाल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम जनता और प्रशासन के बीच विश्वास, पारदर्शिता व जवाबदेही का सशक्त माध्यम है। उन्होंने उन जिलों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, जहाँ जागरूकता का स्तर कम है, ताकि अधिक से अधिक लोग समय पर सही सूचना पा सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page