उत्तराखण्ड
14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेसिक ऑफ़ मेकिंग जूट प्रोडक्ट्स का समापन हुआ ,प्रशिक्षण में नैनीताल के कुल 34 सदस्यों ने प्रतिभाग किया,,
हल्द्वानी। शुक्रवार को बड़ौदा आर सेटी हल्द्वानी नैनीताल के शीशमहल कैंपस में चल रहे 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेसिक ऑफ़ मेकिंग जूट प्रोडक्ट्स का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में जनपद नैनीताल के कुल 34 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण श्री हेम कृष्ण सिंह, सुरेश बिष्ट एवं श्रीमती किरन नेगी द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि राकेश, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल द्वारा प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने की बधाई दी साथ ही इस कार्यक्रम से सीखे गए कौशल से अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वरोजगार करने के लिए बैंकों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। प्रशिक्षणर्थियों को जूट से संबंधित जैसे– जूट के बैग,जूट का पायदान, जूट की फाइल कवर, वॉल हैंगिंग, टेबल मैट, वॉटर बॉटल कवर मैगजीन होल्डर, लेडीज पर्स, शॉपिंग बैग, साइड बैग, सेविंग किट पाउच, फ्लावर पॉट, झूमर, मल्टी परपज बैग आदि महत्वपूर्ण विषय सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान आत्मविश्वास सफल उद्यमी के गुण सकारात्मक सोच भ्रमण के दौरान सफल उद्यमी से वार्तालाप और विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमी के बारे में रूबरू कराया गया एवं बैंकिंग संबंधी जानकारियां भी प्रदान की गई।
संस्थान के निदेशक अतुल कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणर्थियों निजी व्यवसाय व आय सृजन गतिविधियों के मार्गदर्शन हेतु संस्थान से 2 वर्ष तक नियमित संपर्क बनाए रखेंगे। एन ए आर की असेसमेंट टीम देहरादून द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को लिखित एवं मौखिक मूल्यांकन भी किया गया।

