Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती मनाई गई,

हल्द्वानी, 10 सितम्बर 2025 – भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती तिकोनिया स्थित पंत पार्क में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट एवं अन्य गणमान्यों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने अपने सम्बोधन में पं. पंत के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि पंत जी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत मानते थे। उन्होंने कहा कि पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं और हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र व समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। पं. पंत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए, जिन्हें हम सबको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यही उनकी स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम के सह-संयोजक डीके पंत ने पं. पंत के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों और कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्य बनाया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, अपर नगर आयुक्त गणेश भट्ट राजेश कुमार, दीप पंत, विशाल नेगी, हेमंत बगड़वाल सहित कई गणमान्य लोग और बच्चे उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page