उत्तराखण्ड
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देहरादून नगर निगम एवम वेस्ट वर्रियार संस्था द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर स्वछता ब्रांड अम्बेशद्रो को सम्मानित किया,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज देहरादून नगर निगम एवम वेस्ट वर्रियार संस्था द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर स्वछता ब्रांड अम्बेशद्रो को सम्मानित किया वहीँ प्लास्टिक का इकत्रिकरण करने वाले स्वच्छकों को इसके बदले आता देने का कार्य वेस्ट वारियर करेंगी देहरादून के नगर निगम देहरादून में स्वच्छ भारत को लेकर इक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कि जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त देहरादून द्वारा कि गईं उन्होंने आपने सम्भोधन में देहरादून कि जनता से स्वछता अभियान को लेकर सहयोग माँगा उन्होंने कहाँ कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि कुड़ा इकत्रिकरण में और स्वछता के पैमाने में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें ये सभी के सहयोग से ही संभव हो सकता है वहीँ वेस्ट वर्रियार संस्था के नवीन सदाना ने कहाँ कि जो बंधु बंधव कुड़ा इकत्रिकरण कर बेकार पलास्टिक का इकत्रिकारण करेंगे उनको बदले में आटा प्रदान कर उसे प्गोपाल त्साहित किया जायेगा वहीँ नगर निगम द्वारा 9 स्वछता अम्बेस्दैरो को सम्मानित किया गया इस अवसर पर देवेंद्र पाल मोंटी को उनके विशेष स्वछता योगदान के लिये सम्मानित किया गया इस अवसर पर गोपाल राम बिनवाल उप नगर आयुक्त, अनूप नौटियाल, जगदीश पोखरियाल, कृष्ण गोपाल रोहिल्ला, अमित वर्मा, राहुल सोनकर, सतीश आजाद, कुलदीप सिंह ललकार, एडवोकेट मनीष जैन, वेद गुप्ता, गिरधर गोपाल लूथरा, कृष्ण लाल आहूजा, आदि मौजूद रहें