उत्तराखण्ड
सिख फेडरेशन की मासिक बैठक आहूत की गई,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी ,,गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा के लंगर हाल में सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले एक माह में सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा किए गए कार्यों को सांझा किया गया और संस्थाओं के श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और खालसा नेशनल बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के विषय में विचार विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में उक्त संस्थाओं के सम्बन्ध में कई सुझाव भी साथियों द्वारा दिए गए। उक्त सुझावों के आधार पर रूपरेखा बनाकर जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। गुरप्रीत ने कहा कि उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है सभी जानकारी जुटाई जा रही बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आयेगे सभी सम्मानित सदस्यों ने अपील की संस्था के चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी प्रिंस द्वारा की गई पहल ने सभी सम्मानित सदस्यों ने सराहनीय कदम बताया है हमारे बुजुर्गों की बनाई हुई संस्था को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ,
इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, अमनप्रीत सिंह कोहली, परविंदर सिंह प्रिन्स, गगनदीप सिंह कोहली, गगनदीप स्याली, गुरमीत सिंह गुजराल, इंद्रजीत सिंह, परविंदर नागपाल, जसकरन सिंह चड्ढा, बनप्रीत सिंह, अमरजोत सिंह सेठी, गुरमीत सिंह, मारवाह जसतरन कीर, गुरनीत सिंह कोहली, हरजीत सिंह चड्डा, मनमीत सिंह गुजराल, मोनू कपूर, तरन बिंद्रा, रमनप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह भसीन, जसदीप सिंह सेठी, सरबप्रीत सिंह, ज्योति गुजराल, अमनपाल सिंह, गगन सिंह , बेनी कोहली , अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।