Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति ने मनाया दीपावली उत्सव,

हल्द्वानी
सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा  दिवाली उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग संग दिवाली कार्यक्रम एक हॉल मुखानी हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ,

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत व पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी को दीपो के पर्व दीपावली की शुभकामनायें दी और समाज के निर्बल वर्ग के अतिथियों एवं मातृ शक्ति के साथ दिवाली पर्व का आनंद हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया,

कार्यक्रम में अतिथि के रुप में समाजसेवी गिरीश नैनवाल जी को बैच लगाकर पटका पहनाकर फूल माला से स्वागत अभिनन्दन किया गया ,
श्री नैनवाल जीअतिथि के रुप में कहा कि सारथी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की यह बहुत अच्छा प्रयास और सफल आयोजन है कि हम सभी मिलकर जनता के मध्य जाकर इस पावन दीवाली पर्व की खुशियों को आमजन मानस के साथ बांट रहे हैं उनके द्वारा भी दीवाली उत्सव में सारथी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपहार वितरित किए गये
और संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी को उपहार मिष्ठान के बॉक्स एवं गिफ्ट अन्य सामान वितरित किया गया और आयी हुई मातृशक्ति,अतिथियों का तिलक लगाकर पटका पहनाकर एवं दीवाली पर्व पर चर्चा वार्ता कर कविता पाठ विचार कार्यक्रम के साथ मिष्ठान वितरण किया गया।

आज के इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने कहाँ की दीपावली खुशियों का पर्व है और हम सभी को इस मौके पर स्वछता का विशेष ध्यान देते हुये अपने घरों के साथ आस पास के क्षेत्रों में भी ध्यान देना चाहिए। हम सभी को खुशियों के इस पर्व को मिलजुल कर मानते हुये समाज के सभी वर्गों में खुशियाँ बाँटनी चाहिए तभी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी और इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए सारथी फाउंडेशन समिति के सभी लोग संकल्परत रहते हुए कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे,
अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा बताया गया कि आगे भी जनसेवा एवं जनहित के कार्य कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगे ,

नोट विशेष- अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा बताया की एक छोटी सी पहल करते हुए दीपावली के शुभ अवसर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा मिट्टी के दियों का निःशुल्क वितरण स्टोल लगाकर यथा शीघ्र किया जाएगा,तैयारियां पूरी की जा चुकी है जिसकी सूचना यथा शीघ्र जारी की जाएगी, सारथी फाउंडेशन समिति का सवा लाख मिट्टी के दियों का वितरण करने का लक्ष्य है यह सहयोग समाजसेवी गिरीश नैनवाल द्वारा दिया जा रहा है ,

 सचिव *ज्ञानेंद्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी को *दीपावली पर्व की शुभकामनायें* प्रेषित की अंत मै मिस्ठान वितरण व प्रतीकात्मक आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

दिवाली उत्सव कार्यक्रम में 32 निर्बल वर्ग परिवारों से मातृशक्ति एवं सम्मानित जनों को संस्था द्वारा सम्मान एवं गिफ्ट वितरण कर दिवाली मनाई गई

 कार्यक्रम मै संस्था अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,संरक्षक गिरीश चंद्र लोहनी, कोषाध्यक्ष कमल जोशी,कोडीनेटर दीक्षा पन्त पांडे, समाजसेवी आकाश गर्ग,उपाध्यक्ष हेमा जोशो,संगठन मंत्री मंजू सनवाल, सूचना एवं प्रचार प्रसार प्रमुख( वरिष्ठ )रंजना जोशी,संयुक्त सचिव गीता बेलवाल, संयुक्त सचिव बबिता टकवाल,सह सोशल मीडिया प्रभारी पूजा पंत, वर्षा टंडन, संयुक्त सचिव जयप्रकाश, चिकित्सा कैम्प प्रभारी डां दीप्ति जोशी,सोशल मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल, कार्यक्रम सूचना प्रभारी भावना पाण्डे, लेखन प्रमुख महिला सह सचिव शीला भट्ट तारा बिष्ट, महिला सह सचिव सोना तिवारी, भावना जोशी,भावना  पांडे,कला नेगी, कौशल्या जोशी, एडवोकेट हरीश जोशी,बीना जोशी, कमला जोशी,जानकी रैगाई,योगेश मेलकनी,आकाश गर्ग,केतन जायसवाल,भावना जोशी,वर्षा टंडन,मोनिका कोठरी, धर्मेंद्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page