उत्तराखण्ड
सर्वाधिक अंकों के साथ माउंट फोर्ट एकेडमी ने मारी बाजी,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में वार्षिक अंतर्विद्यालय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता अभिव्यक्ति 2024 में परम्परा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है की बहस पक्ष एवं विपक्ष के प्रतिभागियों के बीच छाई रही और दोनों ओर से सारगर्भित रूप से संवाद किया गया। इस अवसर पर सर्वाधिक अंकों के साथ माउंट फोर्ट एकेडमी ने बाजी मारते हुए पहला स्थान अर्जित किया जबकि उप विजेता ऐन मैरी स्कूल रहा।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के ऑडिटोरियम में वार्षिक इंटर स्कूल हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता अभिव्यक्ति 2024 का आयोजन किया गया और इस अवसर पर परम्पराओं की भूल भुलैया में भारतीय मानव अपना अस्तित्व खोता जा रहा है विषय निर्धारित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में सारगर्भित रूप से बहस की और पक्ष में यह भी कहा गया कि परम्पराओं का उपयोग जातिवाद, छुआछूत और अन्य में किया जा रहा है और उच्च और निम्न कर्म में हमें आगे जाने से रोकती है और सम के साथ साथ अब परम्पराओं में बदलाव किया जाना आवश्यक है और वहीं परम्परा हमारी सांस्कृतिक पहचान होती है।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने कहा कि परम्पराओं को चुनौतियां देना और उनमें सुधार की जरूरत है और इस दिशा में भी कार्य करने की आवश्यकता है। प्रतिभागियों ने कहा कि रीति रिवाज हमारी परम्परायें है और सोच मर्यादा, वचन परम्पराओं के माध्यम से ही है और हिमालय से कन्या कुमारी तक परम्परायें भिन्न है और लेकिन फिर भी हम एक सूत्र में है और कहा गया कि परम्परायें मानव विकास को प्रभावित करती है और वहीं दूसरी ओर परम्परा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर सेंट जोजफ्स एकेडमी की शिक्षिका अंजलि बिष्ट व कैम्ब्रियन हॉल स्कूल की शिक्षिका डाक्टर अनुपमा नौटियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर पक्ष में ऐन मैरी स्कूल की स्वास्तिका सती को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि संत कबीर एकेडमी की पारमिता नेगी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्णायक अंजलि बिष्ट, डाक्टर अनुपमा नौटियाल, स्कूल की सलाहकार चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने विजेता व उपविजेता व सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में बिरला ओपन मिंडस इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, दून कैम्ब्रिज स्कूल, टाइम्स वर्ल्ड स्कूल, माउंट फोर्ट एकेडमी, द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड़, संत कबीर एकेडमी, द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड़, टचवुड स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, ऐन मैरी स्कूल, राजा राम मोहन राय एकेडमी, माउंट लिट्रा जी स्कूल, विनहिल ग्लोबल स्कूल, क्रिस्ट ज्योति एकेडमी एवं द इंडियन कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र छात्रायें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के छात्र छात्रायें, शिक्षक शिक्षिकायें आदि उपस्थित रहे।