Connect with us

उत्तराखण्ड

नकली शराब के खेल का SSP NAINITAL की SOG/कोतवाली पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,सरकारी अनुज्ञापी भी निकले खेल में शामिल, मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब खरीदकर असली के दाम में बेच लोगों के जीवन के साथ कर रहे थे खिलवाड़

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में चैकिंग अभियान में होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब के साथ 02 तस्कर आए पुलिस गिरफ्त में
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान नकली/मिलावटी सामान बेचने वालों, शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले व मिलावटखोरी कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी व संजीत राठौर एसओजी प्रभारी टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 को चैकिंग के दौरान वाहन होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब की तस्करी करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुले कई राज

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूछताछ करने पर कई हैरान करने वाले राज सामने आए, बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे,
उक्त मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है,आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
चूंकि मामले में सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना के दृष्टिगत आबकारी टीम । धीरेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक 2- महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक हेतु मौके पर बुलाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- सतनाम सिह पुत्र हंसा सिह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष,
2- दीपक सिह रावत पुत्र स्व0 आनन्द सिह निवासी ग्राम पोखल पो0ओ0 आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष

बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरामद।

पुलिस टी – उ0नि0 संजीत राठौड़। एसओजी प्रभारी – उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव – हे0का0 ललित श्रीवास्तव sog – का0 संतोष बिष्ट sog – का0 चंदन नेगी sog का0 मुकेश सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page