Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी वंदना ने भवाली का किया पैदल भ्रमण जनता ने सराहा दुकानों पर साइन बोर्ड और पहाड़ी रंगों से मिलेगी नगर की नई पहचान।,,

पर्यटन कारोबारी व्यापारियों ने जताया जिलाधिकारी का आभार।

भवाली। जिलाधिकारी वंदना ने भवाली हो रहे विकास कार्यों के जल्द मूर्त रूप लेने की बात कही कहा कि नगर में विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसके तहत मुख्य बाजार व ऊपरी बाजार में देहरादून की तर्ज पर एक जैसे साइन बोर्ड बनाने के साथ ही बाजार के घरों को पहाड़ी रंगों की शैली में रंगने के लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देशित किया कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अंतर्गत 546 लाख से बन रहे कैंची बायपास के साथ पार्किंग मॉल भी जल्द मूर्त रूप लेगा जिलाधिकारी वंदना ने देर शाम तक नगर का स्थलीय निरीक्षण किया जिसपर जनता ने उनको नगर की विभिन्न छोटी छोटी समस्याओं से भी अवगत कराया जिलाधिकारी के पैदल भ्रमण के दौरान ही जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर मौके पर कई समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपिल सहित कारोबारियों व स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करी स्थानीय जनता ने पुष्प गुच्छ व व अंग वस्त्र देकर जिलाधिकारी का अभिवादन किया। इस दौरान प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी पंकज अद्वैती अखिलेश सेमवाल जुगल मठपाल दयाल आर्या संजय वर्मा नंदकिशोर पांडेय विजय कुमार लेवेंद्र क्विरा महेश जोशी रमेश जोशी मुकेश कुमार संजू जोशी पवन रावत भावेश तिवारी कबीर साह नीरज रावत कमल गोस्वामी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page