Connect with us

उत्तराखण्ड

चखुवाला में रजनी रावत के घर के सामने कि और दो माह से बह रहा है लगातार पानी और जिम्मेदारों ने डाला मौन आखिर कसूर किसका -कुलदीप सिंह ललकार,


देहरादून. एक तरफ सरकार सिटी को स्मार्ट बना रही है और दूसरी तरफ सिटी के मध्य में स्थित चखुवाला जहाँ एक मनोनीत व एक निर्वाचित पार्षद रहें है उस इलाके में लगातार हजारों लीटर पानी जाली के बीच से लगतार बह रहा है एक तरफ पानी जल बचाओं मुहीम दूसरी तरफ इस तरह अनदेखी विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है इसको लेकर चखुवाला के सामाजिक व आर टी आई कार्यकर्त्ता कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ ऐसे कार्यों से विभाग व सरकार कि छवि पर भी असर पड़ता है ईलाका वासी सोनू चौहान ने कहाँ लगातार दो माह से मनोनीत पार्षद सतीश कपूर को कहने के बावजूद कार्य नहीं हो रहा है और रोज आज कल में टाल रहें है जो कि उचित नहीं है वहीँ इसका समाधान तुरंत शासन प्रसाशन करवाये,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page