Connect with us

उत्तराखण्ड

कोषागार कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारणी में अध्यक्ष पद के लिये योगेश सिंह फर्त्याल, महामन्त्री पद के लिये मोहित कन्याल निर्विरोध चुने गए,,

नैनिताल ,, कोषागार कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारणी नैनीताल का गठन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री सुधीर पाण्डे, श्री योगेश उप्रेती तथा श्री विपिन चन्द्र जोशी चुनाव अधिकारी रहे। मुख्य अतिथि श्री इन्द्र सिंह, कोषाधिकारी हल्द्वानी एवं प्रान्तीय महामन्त्री श्री रितेश महरा उपस्थित रहे। नव कार्यकारणी में अध्यक्ष पद के लिये योगेश सिंह फर्त्याल, महामन्त्री पद के लिये श्री मोहित कन्याल, उपाध्यक्ष पद के लिये श्री कमल सुनोरी, महिला उपाध्यक्ष पद के लिये श्रीमती नीतू आर्या, कोषाध्यक्ष पद के लिये हिमाशु अधिकारी, तथा सम्प्रेक्षक के पद लिये नदीम अन्सारी निर्विरोध चुने गये। चुनाव प्रक्रिया में सहायक कोषाधिकारी हल्द्वानी श्री अजय कुमार, महेश चन्द्र जोशी सहायक कोषाधिकारी रोकड़ हल्द्वानी, भगवत सिंह बोहरा, बसन्त कुमार जोशी, धीरज चन्द सनवाल, कु० आकांक्षा जोशी सुनील रावत, चरणजीत सिंह नेगी एवं अन्य सदस् उपस्थित रहे। नव गठित कार्यकारणी द्वारा कोषागार से सम्बन्धित ज्वलन्त समस्याओं यथ्व सहायक लेखाकार के पद का वेतनमान ग्रेड वेतन 4600 किये जाने, लेखाकार के पद पह पदोन्नति किये जाने पर ग्रेड वेतन 4800 स्थापित किये जाने आई०एफ०एम०एस० भत्ता लागू किये जाने एवं बैंकों की भाँति चतुर्थ शनिवार को अवकाश घोषित किये जाने सम्बन्ध में प्रयासस किये जाने एवं सक्षम स्तर से लागू कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page