उत्तराखण्ड
कल तारण गुरु नानक आया,, कीर्तन गायन करते हुए भक्तिमय हुए श्रद्धालु,,
हल्द्वानी। श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज प्रातः पांचवीं प्रभात फेरी श्रद्धा और आस्था के भाव में सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी का शुभारंभ रविवार प्रातः 5 बजे गुरुद्वारा श्री सिंह सभा रामलीला ग्राउंड से किया गया, जो नैनीताल रोड, पेट्रोल पंप तिकोनिया, ठंडी सड़क, सुभाष नगर आवास विकास चौराहा और ठंडी सड़क खालसा स्कूल मार्ग से होती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा भोटिया पड़ाव गुरुद्वारा गुरु नानक में पहुंची।प्रभात फेरी के दौरान संगत द्वारा कीर्तन और गुरबाणी गायन किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धा भाव से प्रभात फेरी में शामिल हुए और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की स्तुति करते हुए संगत का हिस्सा बने।गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा पहुंचने पर संगत का स्वागत गुरुद्वारा समिति के मुख्य सेवादार सरदार हरजीत सिंह सच्चर, सरदार जसपाल सिंह कोहली और सरदार अमरजीत सिंह आनंद ने किया। इस अवसर पर सिख फेडरेशन के गुरप्रीत सिंह प्रिंस व अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रभात फेरी में प्रभात फेरी इंचार्ज अमरजीत सिंह साहनी, परमजीत सिंह चंडोक, अमरपाल सिंह, जगमोहन सिंह, कुलविंदर चड्ढा, अमरजीत सेठी, इस्त्री सत्संग सभा गुरु सिंह सभा गुरुनानक पुरा के जथे सहित , रणजीत आनंद, अमरीक सिंह, सुरजीत चढ्ढा, , बलवंत सिंह, दलीप सिंह और चरणजीत सेठी सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल रही।कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सभी सिख संगठनों एवं संगतों से अपील की कि इस पावन गुरुपर्व के अवसर पर सेवा, सहयोग और भागीदारी में सक्रिय भूमिका निभाएं।


























