Connect with us

उत्तराखण्ड

यशपाल अरोरा ने दोहरा स्वर्ण जीता, आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 का चूनाखान में शानदार समापन,

चूनाखान (नैनीताल), 9 अक्टूबर।
आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में आयोजित आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 का आज भव्य समापन हुआ। वर्षा के बावजूद मुकाबले समय से पूर्व पूरे किए गए। देर रात तक चले फ्लडलाइट मैचों ने दर्शकों को रोमांचित किया।कोर्ट संख्या-01 पर 60+ आयुवर्ग डबल्स फाइनल में मुरादाबाद के यशपाल अरोरा और दिल्ली के अरुण अग्रवाल की जोड़ी ने दिल्ली के पवन जैन व राकेश कोहली को कड़े मुकाबले में 6-7, 6-3, 10-5 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। उपविजेता पवन जैन व राकेश कोहली रहे।प्रातः कोर्ट संख्या-01 पर ही 60+ सिंगल्स फाइनल में यशपाल अरोरा ने दिल्ली के सुदेश सिंह को 6-0, 6-2 से पराजित कर स्वर्ण पर कब्जा किया। सुदेश सिंह उपविजेता रहे।कोर्ट संख्या-02 पर मिक्सड डबल्स के फाइनल में दिल्ली के योगेश कोहली व विभा चौधरी ने भावना बिष्ट व महेंद्र माही को हराकर खिताब अपने नाम किया। माही महेंद्र व भावना बिष्ट उपविजेता रहे।नैनीताल के घनश्याम लाल साह को 75+ सिंगल्स वर्ग में वॉकओवर मिलने पर विजेता घोषित किया गया।समापन समारोह में पुरस्कार वितरण एकेडमी के डायरेक्टर एवं सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस दौरान ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त प्रबंधक, एसबीआई), डीएनएस बिष्ट (सेवानिवृत्त आईजी), शंकर दत्त सती (पेट्रोल पंप मालिक), खिलाड़ी, परिवारजन व स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे और रोमांचक मैचों का लुत्फ उठाया���.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page