उत्तराखण्ड
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आवेलश्वर मंदिर में 12 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार किए गए,,
हल्द्वानी,,,वसन्त पक्षमी: आवेलश्वर मंदिर में 12 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कारआवेलश्वर मंदिर में वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर 12 बच्चों को यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार कराया गया। ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना एवं वैदिक विधियां संपन्न की गईं। इस पावन पर्व को लेकर पंडित गोपाल दत्त महराज ने बताया कि इस दौरान सभी कार्य सिद्ध होते हैं एवं हर साल इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। यज्ञोपवीत संस्कार में हवन, मंत्रोच्चार और ब्रह्मचर्य दीक्षा प्रदान की गई। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया।धार्मिक महत्वयह संस्कार हिंदू परंपरा का प्रमुख हिस्सा है, जो वेदाध्ययन और नैतिक जीवन की शुरुआत करता है। जनेऊ तीन सूत्रों से बना होता है, जो त्रिदेव का प्रतीक है। ये हिंदू धर्म की संरचना है और हर सनातन को अपने संस्कृति से जुड़ना चाहिए एवं। धर्म के बताए हुए मार्गी पर चलना चाहिए,, बिना यज्ञोपवीत के व्यक्ति का मार्ग अधूरा है,शास्त्रों में इसका वर्णन किया गया है,,




























