उत्तराखण्ड
वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला शब्द गायन के साथ चौथी प्रभात फेरी हुई संपन्न, गुरुद्वारा श्री हरकिशन साहिब कमेटी रामपुर रोड ने किया भव्य स्वागत,,
हल्द्वानी,, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व को समर्पित तीसरी प्रभात फेरी रामपुर रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हरकृष्ण साहिब में भव्य रूप से संपन्न हुई। यह प्रभात फेरी आज प्रातः 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हल्द्वानी से रामलीला ग्राउंड से आरंभ होकर सदर बाजार, स्टैंडर्ड स्वीट हाउस, 8 नंबर गली, 9 नंबर गली, विष्णुपुरी गली होते हुए गुरुद्वारा श्री हरकृष्ण साहिब पहुंची।
संगत का उत्साहप्रभात फेरी में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और भारी संख्या में संगत एकत्रित हुई। सभी “वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला” शब्द गायन के साथ गुरबाणी कीर्तन करते हुए दसवें गुरु की स्तुति कर रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
प्रमुख उपस्थित सदस्य गुरुद्वारा रामपुर रोड के मुख्य सेवादार अमरीक सिंह, गुरु सिंह सभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्ढा, मनप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह आनंद, जगप्रीत सिंह, इंद्रपाल सिंह सेठी, सुरेंद्र सेठी, रवि आनंद, सचिव कवलजीत सिंह उत्पल, बबलू कुकरेजा, अमन आनंद, स्त्री सतसंगत से बलजीत कौर, सतवीर कौर, रविंदर कौर, मनमोहन कौर एवं प्रभातफेरी इंचार्ज जसपाल सिंह मालदार सहित बड़ी संगत उपस्थित रही। इस दौरान वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि 31/12/2025 को चौथी प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा से गुरुद्वारा श्री चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड के लिए सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी।,,












