उत्तराखण्ड
शेमफोर्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल में वितीय साक्षरता एवम बैंकिंग जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर बीसा हल्द्वानी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा मोटाहल्दू द्वारा वित्तीय साक्षरता एवम बैंकिंग जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में बैंक कर्मियों द्वारा स्कूल के छात्रों को वितीय साक्षरता एवं बैंकिंग सतर्कता के बारे में जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त बैंकिग सतर्कता और बैंकिंग फ्राड पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग सतर्कता पर आधारित क्विज़ का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपने जीवन में सजग और सतर्क रहते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए देश के उन्नति में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करना है और बेहतर भविष्य के लिए आज समर्पण भाव से मेहनत करने की जरूरत है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री दया सागर बिष्ट द्वारा छात्रों को अनुशासित रहते हुए देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की बात कही गयी। कार्यक्रम में स्कूल चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्युटीव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, प्रधानाचार्य संतोष पांडे एवम बैंक से शाखा प्रबंधक आशीष मैठाणी, प्रबंधक मार्केटिंग अंशु नाथ, क्रेडिट मेनेजर आशीष सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।