उत्तराखण्ड
राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित लेक्चर थियेटर में वायुजनित संक्रमण नियंत्रण (एयरबॉर्न इंफेक्शन कन्ट्रोल) पर कार्यशाला अयोजित की गई।,,
राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के टी.बी. व श्वांस रोग विभाग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित लेक्चर थियेटर में वायुजनित संक्रमण नियंत्रण (एयरबॉर्न इंफेक्शन कन्ट्रोल) पर कार्यशाला अयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य वायुजनित संक्रमण नियंत्रण की जानकारी व नर्सिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण देना था। इस अवसर पर प्रो. डा. आर.जी. नौटियाल विभागाध्यक्ष टी.बी. व श्वांस रोग विभाग ने वायुजनित संक्रमण नियंत्रण पर जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हाथ की स्चच्छता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, मास्क, गाउन आदि का उपयोग संभावित रूप से दूषित सतहों या शारीरिक तरल पदार्थो के संपर्क में आने से बचने के लिए किया जाता है। सतहों और उपकरणों की नियमित सफाई और कीटाणुशोधन जो संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है, चिकित्सा अपशिष्ट और नुकीली वस्तुओं का उचित निपटान जो संक्रमण के जोखिम को कम करता है। कई संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना। उचित प्रशिक्षण व नियंत्रण उपायों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में वायुजनित संक्रमणों को कम किया जा सकता है। वायुजनित संक्रमणों के प्रसार को रोककर रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
डा.0 उमेश विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व वार्ड बॉय, अटेंडेन्ट व पर्यावरण मित्र मरीजों के सीधे संपर्क में रहते है इसलिए हाथों को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है, जिससे वायरस और वैक्टीरियल इंफेक्शन समेत तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान नर्सिंग अधिकारियों को वायुजनित संक्रमण नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डा. जी.एस. तितियाल चिकित्सा अधीक्षक डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, डा. आर.जी. नौटियाल, डा. उमेश, डा. साधना अवस्थी, डा. गोदावरी जोशी, डा. पंकज वर्मा, डा. रितु रखोलिया, डा. महिमा, डा. परमजीत सिंह, डा. गणेश सिंह, डा. अभिषेक राज, डा. रवि कुमार शर्मा, डा. अमित देवल, डा. गौरी जंगपांगी, डा. अचिन पंत, डा. सांभवी, डा. अनु जॉर्ज, डा. सुकृति, डा. स्नेह सिंह, डा. आयुष शर्मा, डा. शुभम, डा. दीपिका आदि मौजूद थे।आलोक उप्रेती। सहा0 जनसंपर्क अधिकारी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी,,
