उत्तराखण्ड
राजकीय कन्या विद्यालय अंबेडकर नगर में सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से ब्रिटानिया कंपनी ने शुरू किया पोषक आहार वितरण,,
लालकुआं। नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से ब्रिटानिया कंपनी सिडकुल रुद्रपुर द्वारा राजकीय उच्चतर कन्या प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर, लालकुआं में छात्राओं को पोषक आहार के रूप में बिस्कुट वितरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और सभासद धन सिंह बिष्ट द्वारा की गई।सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बताया कि सांसद अजय भट्ट के सहयोग से ब्रिटानिया कंपनी द्वारा विद्यालय की छात्राओं को प्रतिदिन विटामिन, कैल्शियम आदि पोषक तत्वों से युक्त बिस्कुट प्रदान किए जाएंगे। खाती ने इस सराहनीय पहल के लिए सांसद अजय भट्ट एवं ब्रिटानिया सीएसआर हेड मोहित सक्सेना का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से पूनम बिष्ट, आशा डर्मवाल, आशीष बिष्ट, श्री परिहार सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




















