Connect with us

उत्तराखण्ड

आखिर कब मिलेगी ऊंचापुल के जाम से निजात स्थानीय निवासियों एवं स्कूली बच्चों की आफत ,,

दुकानों के अतिक्रमण से सिमटी सड़क, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वाले रोज़ फँस रहे जाम में

हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र का ऊँचापुल कब एक व्यस्त चौराहे में तब्दील हो गया, किसी को ठीक-ठीक पता नहीं चला, लेकिन अब यह चौराहा शहर के लिए बड़ी ट्रैफिक समस्या बन चुका है। सुबह, दोपहर और शाम—तीनों वक्त यहाँ लगने वाला जाम आम लोगों की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
ऊँचापुल पर लगने वाला जाम अब अस्थायी नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की नियति बन गया है। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण मार्ग इतना संकरा हो गया है कि यातायात रेंगता हुआ दिखाई देता है।
स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएँ हों या दफ्तर पहुँचने की जल्दी में कर्मचारी—हर कोई इसी जाम में फँसने को मजबूर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाए बिना ऊँचापुल की यातायात समस्या का समाधान संभव नहीं है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की उदासीनता के चलते हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page