Connect with us

उत्तराखण्ड

पहली बरसात हुई तो बन गई आफत,,,कही दुकानों में पानी घुसा और कही सड़क धसी,,

हल्द्वानी: : हल्द्वानी बरसात ने लगभग सभी जगह जलभराव से लोग परेशान हैं ,अधिकाश नहरे, में बरसात के पानी से आए कूड़े कड़कट से निकास द्वार बंद हो गए जिससे पानी सड़को पर और दुकानों में जलभराव की समस्या बन गई है। तथा बेलाजली लॉज कंपाउंड में सड़क धसने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियंता के साथ निरीक्षण कर सड़क कार्य सुचारू कराया।

बुधवार को सुबह से ही हो रही मूसलाधार बरसात के चलते वेलेजली लॉज कंपाउंड में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कार्य के चलते सड़क धसने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने जल निगम के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर निरीक्षण किया और जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क को सुचारू करने के निर्देश देते हुए। सड़क सुचारु करने के लिए कार्य प्रारंभ करवाया। जिसका एक कारण यह भी है कि अधिकाश नालियों में अतिक्रमण से पानी का निकास नही हो पा रहा है और इसका सीधा असर सड़को पर और दुकानों में पानी भर जाता है,हलद्वानी का इतिहास रहा है जितनी भी बारिश हो जाए लेकिन आज तक जलभराव वाली स्थिति नही देखी , लेकिन आज अतिक्रमण से ही सारा जलभाव हो रहा है,,,,अगर ये नदी किनारे या नालों को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो भविष्य में इससे ज्यादा भयानक रूप ले सकता है,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page