उत्तराखण्ड
ध्वज संहिता में किन किन लोगो को अपने वाहनों में ध्वज लगाने की अनुमति प्रदान की गई है क्या है इसके नियम ,
राष्ट्रिय ध्वज फहराया के क्या नियम है तथा किन किन बातों को ध्यान में रखते हुए राष्टीय ध्वज के नियमो का पालन किया जाना चाहिए, एवम क्या दंड प्रक्रिया हैं भारतीय संविधान में राष्ट्रिय ध्वज की ,,ध्वज सहिता के तहत किन किन लोगो को राष्ट्रीय ध्वज अपने वाहनों में लगाने का अधिकार दिया गया है, और किन किन सावधानियों के साथ इन नियमों का मज ध्यान रखना चाहिए,और इनके अनादर करने में झंडा साहिता में किन धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है अभी देश के प्रधानमंत्री ने हर घर त्रिरांगा फहराने का फरमान जारी किया गया था,लेकिन इन तिरंगे के नियमो की जानकारी अनुसार इस तिरंगे को किस तरह से सम्मान सेफहराना जाना चाहिए 15अगस्त के दिन अमूमन बहुत से ऐसे वाहनों में तिरंगा लगाया गया जैसे वह इसके पात्र हो भारतीय झंडा सहिता के अनुसार आम जनमानस को अपने वाहनों में इस राष्ट्रीय ध्वज को लगाने का अधिकार नहीं है ,