उत्तराखण्ड
डिप्टी सीएम कुमाऊँ में हुआ स्वागत ।
U S sijawali।
भवाली। अपने चार दिनी कुमाऊं दौरे पर पहुँचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नगर में प्रेस वार्ता के बाद जनसभा को संबोधित किया। रामलीला मैदान में एकत्र सैकड़ो कार्यकर आदमी पार्टी जिंदाबाद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गोल्ज्यू की फ़ोटो देकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने पार्टी की उत्तराखंड में एज़ संकल्प व नीतियों को जनता को बताया।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जनता को सम्बोधित कर कहा कि भजपा कांग्रेस ने पैसा कमाया भ्र्ष्टाचार किया। 4 साल बाद जनता की नाराजगी से बचने को 3 मुख्यमंत्री बदल दिए। और अब वो भी घोषणाएं कर रहे हैं। उत्तराखंड को 6 महीने में देने की बात कही लेकिन अब भी 57 हजार पद खाली है। भजापा सरकार ने धंधा चलाया है। युवाओं को ठेंगा दिखा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 11 सो घोषणाएं कर दिए हैं। लेकिन 1 हजार सब झूठी है। 100 कि आदेश हुवे है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि जनता को जवाब दो अब तक कितने में शाश्नादेश जारी हुआ है। अब जनता मुख्यमंत्री बदलना चाहती है। उन्होंने कहा धामी व अन्य मंत्रियो की बेईमानी से सरकार के पास पैसा नही है। कहा कि कल लालकुआं में स्कूल गया था स्कूल में कच्ची दीवारों में बोर्ड लगाए हैं। बाहर जमीन में बच्चे पड़ रहे हैं। कहा उनके विधायक अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेजे। इससे पूर्व बोलते हुए आम आदमी की विधायक मोहनिया ने जनता से कहा कि उनके जो भी रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं वह उनसे बात करके इस बात को अस्वस्थ हो लें कि छोटे से समय में आम आदमी की सरकार ने किस तरह से बिजली शिक्षा चिकित्सा और महिलाओं को सीखिए बातों को पूरी तरह निभाया है और उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आप आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को ऐसा एक बेहतर सुशासन देगी जो आने वाले वर्षों में उदाहरण की तरह देखा जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन उसके लिए जनता के लिए समर्पण होना बहुत जरूरी है इस अवसर पर सुमित टिक्कू प्रभारी डॉक्टर भुवन आर्या पूर्व मंत्री सुरेश आर्य शिशुपाल रावत रमेश कांडपाल सतीश चंद्र मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी का कार्यकर्ता उपस्थित थे