उत्तराखण्ड
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविर, जनता की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान,
हल्द्वानी, जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वार्डवार जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में जहां क्षेत्रीय जनता अपनी परेशानियाँ अधिकारियों के समक्ष रख रही है, वहीं मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 35 एवं वार्ड संख्या 36 में जन सुविधा शिविर आयोजित किए गए। वार्ड 35 का शिविर पार्षद कार्यालय में जबकि वार्ड 36 का शिविर अम्बेडकर पार्क, दमुवाढूंगा में हुआ। दोनों शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी पहुंचे और अपनी समस्याएँ संबंधित विभागीय अधिकारियों के सामने रखीं।
शिविरों में प्रमुख रूप से विद्युत आपूर्ति व स्ट्रीट लाइट मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, तथा राशन कार्ड से नाम जोड़ने एवं हटाने जैसी समस्याएँ सामने आईं।
प्राप्त आवेदन एवं निस्तारण :
- स्ट्रीट लाइट व विद्युत शिकायतें – 45
- राशन कार्ड/बीपीएल/पूर्ति विभाग संबंधी आवेदन – 23
- आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए – 52
- विवाह पंजीकरण (UCC के अंतर्गत) – 13
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनसमस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही कई विभागीय प्रमाण पत्र तैयार कर जनता को उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, वार्ड 35 की पार्षद रेनू टमटा, वार्ड 36 की पार्षद तनूजा जोशी सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अगले दिन का कार्यक्रम
नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि शनिवार, 30 अगस्त 2025 को
- वार्ड संख्या 33 का शिविर – पार्षद कार्यालय तथा
- वार्ड संख्या 34 का शिविर – शिवा गार्डन, कैनाल रोड में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।















