Connect with us

उत्तराखण्ड

जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नगर निगम द्वारा वार्डवार शिविर जारी

हल्द्वानी, ।जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन लगातार जारी है। शनिवार को वार्ड संख्या 33 में पार्षद कार्यालय तथा वार्ड संख्या 34 में शिवा गार्डन कैनाल रोड पर शिविर लगाए गए।

शिविरों में स्थानीय नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याएँ अधिकारियों के सम्मुख रखीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। खाद्यान्न विभाग से संबंधित 29 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राशन कार्ड में नए नाम जोड़े जाने एवं पुराने नाम हटाने से जुड़े आवेदन प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट मरम्मत व नई लाइट लगाए जाने की 6 शिकायतें मिलीं, जिन पर कार्यवाही की गई।

शिविर के दौरान 26 आधार कार्ड बने एवं संशोधित किए गए, वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु 8 आवेदन भी प्राप्त हुए। अधिकारियों ने जनता को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, पार्षद ज्योति पांडे एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि आगामी सोमवार 1 सितम्बर 2025 को वार्ड संख्या 31 (ताज क्षेत्र) का शिविर मैरिज हॉल, इंदिरा नगर तथा वार्ड संख्या 32 का शिविर राजकीय इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page