Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और वेदों मंत्रो की संस्कार शाला द्वारा बहनों को तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर बनाया जाएगा आचार्या ।,,

अजय सिंह देहरादून,

हल्द्वानी,,,,पीलीकोठी, स्थित कपिलाश्रमी, संस्कृत विद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद् कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन में शहर की प्रतिष्ठित मात् शक्तियों को सम्मिलित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग संगठन मंत्री मनोज पाटिल जी,प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी तथा हल्द्वानी के सह जिला मंत्री गिरिश पांडे जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.रेनूशरण द्वारा की गयी। डॉ . रेनू शरण ने जय श्री राम के नारे के साथ उपस्थित महिलाओं बताया कि
सनातन संस्कृति के विस्तार हेतु एवं अभावग्रस्त बंधु समाज की मुख्य धारा में आएं इसलिए उनका सामाजिक रूप से शैक्षिक रूप से सांस्कृतिक रूप से आर्थिक रूप से विकास आवश्यक है विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग ने संस्कार शालाओं के माध्यम से उपरोक्त लक्ष्य को प्राप्त करने का निश्चय किया है आगामी 2 ,3, 4 मई को हल्द्वानी में आचार्या प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा जिसमें दो घंटा संस्कारशाला चलाने वाली बहनें प्रतिभाग करेंगी ‌
अतः आप सभी से निवेदन है कि सभी बहनों की सूची बनाकर और उनको त्रि दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित करायें तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को विश्व हिंदू परिषद संगठन की स्थापना के उद्देश्य विश्व हिंदू परिषद के कार्य विधिवत आदर्श संस्कारशाला चलाने के विषयों का प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण वर्ग में अखिल भारतीय सेवा प्रमुख माननीय अजय पारीक जी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख माननीय राधे श्याम द्विवेदी जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा बैठक में उपस्थित गिरीश पांडे जी ने बताया कि हल्द्वानी के 30 30 बस्तियों का चयन किया जाएगा और उनमें संस्कारशाला चलाई जाएंगी और विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की योजना से बस्ती प्रेरक और ग्राम प्रेरक भी बनाए जाएंगे सेवा के क्षेत्र में अन्य कार्य की भी प्रारंभ किए जाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से सिलाई कढ़ाई आरोग्य व स्वावलंबन के भी कार्य शुरू कराए जाएंगे। कार्यक्रम में अल्का रस्तोगी,मीना जौशी, सुमन पाठक, ललिता कापती,मीना श्रोतिया, मीना राणा , मंजूशाह,किरन बोरा, गंगा सांई,आशा,अलका सक्सेना तथा शहर की तमाम सम्मानित मात्र शक्तियां मौजूद रहीं‌।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page