Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़-विरोधी राजनेता और व्यापारी अपना बोरिया बिस्तर बाँध ले: विनोद शाही,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,पहाड़ी आर्मी के संगठन महामंत्री विनोद शाही ने कहा उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ी समाज को अपशब्द कहा और उसके बाद इस पहाड़ी राज्य के कोने-कोने में सभी पहाड़ी हिंदुओं द्वारा उसका प्रतिकार हुआ, विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप उत्तराखंड सरकार की बहुत किरकिरी हुई और जो दबाव बना उसका परिणाम यह हुआ की प्रेमचंद ने रोते हुए अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री धामी को सौंपा।

जबकि कुछ दिन पूर्व तक मंत्री अग्रवाल द्वारा स्वयं को आंदोलनकारी बताना, माँ गंगा के सामने हाथ जोड़ना और पहाड़ी गीत पर नृत्य करने जैसी लीपापोती के कार्य करके भी प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन थमें नहीं और पहाड़ी आर्मी संगठन द्वारा १० दिनों की कुमाऊँ जागरण यात्रा में लगातार हर जिला केंद्र नगर चौक चौराहों पर अग्रवाल के पुतले फूंके जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सभी राजनेता और व्यापारी जो पहाड़-विरोधी कृत्यों में लिप्त हैं उनकी उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है क्योंकि राज्य निर्माण के 24 वर्षों से ऐसे तत्वों को खुली छूट मिली हुई थी जो अब और नहीं चलने दी जाएगी और जितने भी लोग ऐसी कुत्सित मानसिकता से ग्रसित हैं वे अपना बोरिया बिस्तर बाँध लें क्योंकि अब उनका इस राज्य में रहना नहीं हो पाएगा क्योंकि ऐसे सभी राजनेताओं के राजनीतिक कैरियर ध्वस्त किए जाएंगे और ऐसे व्यापारियों के व्यापार ठप किए जाएंगे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page