उत्तराखण्ड
नैनीताल में डेंगू पर सतर्कता—कुमाऊं निदेशक ने की कीट विज्ञान प्रयोगशाला स्थापना की पहल,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. हरीश पंत द्वारा रूद्रपुर में मलेरिया कार्यालय का निरीक्षण, जनपद में डेंगू मरीज शून्य—अधिकारियों को प्रयोगशाला स्थापना हेतु निर्देशनैनीताल। निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (कुमाऊं मंडल) तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश पंत ने रूद्रपुर स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर मंडलीय/जोनल कीट विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना के लिए निरीक्षण किया। डॉ. पंत ने जिला मलेरिया अधिकारी को प्रयोगशाला स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए।निरीक्षण उपरांत डॉ. एचसी पंत ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल जनपद में डेंगू का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है। उन्होंने जिला सर्विलेंस अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में डेंगू के संबंध में सतर्कता बरती जाए एवं वॉलिंटियर्स के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाती रहे।अवसर पर डॉ. मनोज काण्डपाल (जिला सर्विलेंस अधिकारी नैनीताल), श्री जे.पी. कश्यप (जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल), श्री एम.एस. सुलेमान (ज्येष्ठ मलेरिया निरीक्षक), डॉ. विनय सिंह (कंसल्टेंट NVBDCP) सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।— चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नैनीताल















