उत्तराखण्ड
सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड द्वारा मनाया गया “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025”
हल्द्वानी, 2 नवम्बर 2025 – सतर्कता विभाग उत्तराखंड द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025” मनाया गया। इस वर्ष का थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है” निर्धारित किया गया।सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 1 नवम्बर को बीएचईएल परिसर रुद्रपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई गई तथा अभियान के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया।हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीमों द्वारा सोमेश्वर, बागेश्वर, कौसानी आदि स्थानों में सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकर आमजन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया गया।इसी श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों जैसे बीएलएम अकादमी हल्द्वानी, डीपीएस हल्द्वानी, मैक्सटोन स्ट्रांग स्कूल बनबसा, यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी तथा एबीसी अल्मा मेटर स्कूल टनकपुर में ड्राइंग, पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों — क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, यातायात नगर चौकी, अग्निशमन केंद्र, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, पेयजल निगम, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, कौशल विकास व सेवायोजन निदेशालय, आईटीआई, उप-निबंधक कार्यालय, उप-कारागार, तराई पूर्वी वन प्रभाग, जिला उद्योग केंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्प कार्यालय, सिंचाई विभाग, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं लोक निर्माण विभाग — में भी पोस्टरों के माध्यम से सतर्कता संदेश प्रसारित किए गए।कार्यक्रमों के अंत में निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने आमजन से अपील की कि राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को सशक्त बनाने हेतु सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर अपनी भूमिका निभाएं।
























