Connect with us

उत्तराखण्ड

कुलपति प्रो. लोहनी ने ली क्षेत्रीय सेवा निदेशालय की बैठक,,

हल्द्वानी, कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने किया विश्‍वविद्यालय के विज्ञान भवन का निरीक्षण विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवा निदेशालय की ली बैठक

·प्रचार प्रसार को लेकर सभी विभागों को दिए प्रभावी प्रचार सामग्री तैयार करने के निर्देश

उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने मंगलवार को विश्‍वविद्यालय में ली कई महत्‍वपूर्ण बैठकें। प्रो. लोहनी ने सुबह सर्वप्रथम विज्ञान भवन में जाकर शिक्षकों के कक्षों का निरीक्षण किया, तथा विज्ञान भवन में मौजूद सुविधाओं व असुविधाओं को जानने की कोशिश की । उन्‍होंने कहा कि विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो भी मूलभूत आवश्‍यकताएं होंगी उन्‍हें पूरा कर दिया जायेगा। जिन शिक्षकों के पास बैठने व अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं नहीं हैं उन्‍हें सभी आवश्‍यक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे वे अपने शिक्षार्थियों के लिए मन लगाकर कार्य कर सकें । इसके बाद कुलपति ने विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवाएं निदेशालय की बैठक ली, जिसमें क्षेत्रीय सेवाएं निदेशालय के निदेशक के साथ साथ सभी 8 सहायक क्षेत्रीय निदेशक मौजूद रहे ।

प्रो. लोहनी ने कहा कि विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालयों को सुदृढ करना उनकी प्राथमिकता है, वे चाहते हैं कि क्षेत्रीय कार्यालयों को सशकत कर अध्‍ययन केन्‍द्र और आध्‍ययन केन्‍द्र में पंजीकृत शिक्षार्थियों के मध्‍य वेहत्‍तर समन्‍वय स्‍थापित हो जिससे शिक्षार्थियों को दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से बेहत्‍तर शिक्षा प्राप्‍त हो सके। इसके बाद प्रो. लोहनी द्वारा प्रचार-प्रसार को लेकर सभी विद्याशाखाओं/विभागों द्वारा तैयार वीडियो प्रस्‍तुतिकरण देखा गया, जिन्‍हें और प्रभावी बनाने के लिए उनके द्वारा कहा गया। उन्‍होंने कहा कि इससे विश्‍वविद्यालय का प्रचार प्रभावी रूप से हो सकेगा और दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से हम उच्‍च शिक्षा को राज्‍य के सुगम से दुगर्म तक घर घर पहुंचा सकते हैं । प्रो. राकेश चन्‍द्र रयाल ,प्रभारी ,,जनसंपर्क अनुभाग,।उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page