उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लोहनी की श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति से शिष्टाचार भेंट,
कोलंबो/हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने श्रीलंका प्रवास के दौरान श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय (The Open University of Sri Lanka) के कुलपति प्रो. पी. एम. सी. तिलकरत्ने से शिष्टाचार भेंट की। प्रो. लोहनी श्रीलंका में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में वक्ता के रूप में आमंत्रित थे और एक सत्र की अध्यक्षता भी की��।श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय, कोलंबो स्थित है और देशभर में इसके 27 अध्ययन केंद्र संचालित हैं, जहां वर्तमान में लगभग 48,000 विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह पूरी तरह श्रीलंका सरकार द्वारा पोषित विश्वविद्यालय है, जिसमें शिक्षकों-कर्मचारियों को वेतन-भत्ते सरकारी कोष से प्राप्त होते हैं।श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तिलकरत्ने ने देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ भारत के पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से वाणिज्य में स्नातकोत्तर (M.Com) उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने अनेक स्थानों पर महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक दायित्व सफलतापूर्वक निभाए हैं।इस मुलाकात के दौरान दोनों कुलपतियों ने भारत और श्रीलंका के बीच उच्च शिक्षा, विशेषकर मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति के क्षेत्र में सहयोग एवं नए अवसरों की संभावनाओं पर चर्चा की। अपने श्रीलंका प्रवास के दौरान प्रो. लोहनी ने श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया और यहां की आधुनिक, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित भवन संरचनाओं की सराहना की��।
















