उत्तराखण्ड
विभा चौधरी, रूड़की का विश्व मास्टर्स टेनिस चैम्पियनशिप 2025, पुर्तगाल हेतू भारतीय टीम में चयन व कप्तानी का दायित्व भी मिला,
उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव का क्षण।
हर्ष का विषय है कि विभा चौधरी, ग्राम- लिब्बरहेड़ी , तहसील रूड़की जनपद हरिद्वार का चयन आगामी अगस्त माह के दिनांक 1 से 5 तक लिस्बन, पुर्तगाल में होने वाली विश्व मास्टर्स टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के लिए किया गया है साथ-साथ टीम का नेतृत्व भी सौंपा गया है इस तरह की जानकारी आईटा(आल इंडिया टेनिस एशोसियेशन, दिल्ली) द्वारा दी गयी है।
ज्ञातव्य रहे कि विभा चौधरी की वर्ष 55+ आयुवर्ग में वर्तमान में सिंगल्स, डबल्स व मिक्स डबल्स इवेंट में देश में प्रथम (फर्स्ट) रैंकिंग है।
विभा चौधरी की बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि थी, लगन व मेहनत की पर्याय बनी विभा को इसका उचित पुरस्कार भारतीय टीम के नेतृत्व के रूप में मिला है, यह पूरे उत्तराखंड टेनिस के लिए भी गर्व के क्षण हैं। अन्य चयनित महिला खिलाड़ियों में मंजू खरे उत्तरप्रदेश, बबिता मोहन लंगथासा असम व सोहिनी कुमारी न्यू दिल्ली से हैं।
विभा चौधरी इस समय अपने पति सुदीप कुमार, रिटायर्ड चीफ जनरल मैनेजर, डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्युनिकेशंस, हरियाणा (आईटीएस आफीसर 87 बैच) के साथ दिल्ली में रहकर जेपी एटलांटिक इंटीग्रेटेड स्पोर्टस काम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में रोजाना 3 घंटे अभ्यास कर अपने खेल को निखारने में लगी हैं।
समस्त टेनिस खेल प्रेमी,उत्तराखंड प्रदेश, जनपद देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर की टेनिस एशोसियेशन व प्रदेश टेनिस एशोसियेशन,देहरादून के समस्त पदाधिकारियों ने विभा को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

