Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रम,

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के समाज कार्य विभाग द्वारा “6वाँ राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सप्ताह” उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र भ्रमण के तहत हल्द्वानी स्थित श्री आनंद वृद्धाश्रम, रामपुर रोड का दौरा किया।

कार्यक्रम का संचालन विभाग की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने वृद्धजनों हेतु सांगीतिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे आश्रम का वातावरण हर्ष और भावनात्मकता से भर गया। साथ ही संकाय सदस्यों ने “बुजुर्गावस्था में स्वास्थ्य संरक्षण और निवारक उपाय” पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।

आश्रम की संस्थापिका तथा तीलू रौतेली सम्मान से अलंकृत श्रीमती कनक चन्द और पर्यावरण संरक्षक श्री मदन मोहन बिष्ट की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष प्रेरणा और सार्थकता प्रदान की।

समाज कार्य सप्ताह के अंतर्गत आज ही विश्वविद्यालय परिसर, देहरादून में एक एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “मानव स्वास्थ्य में सामाजिक सेतुओं का महत्व” रहा। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से डॉ. भावना डोभाल, डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. नरेन्द्र जगूड़ी और डॉ. गोविन्द सिंह रावत सहित संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएँ एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन में विभाग की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरजा सिंह, सहायक प्राध्यापक श्रीमती कुशा सिंह तथा डॉ. पूजा हैड़िया ने सक्रिय सहभागिता की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page