Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंडी फ़िल्मों को मिले प्राइम टाइम, सितंबर में रिलीज़ होंगी ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’: हेमंत पांडे,

हल्द्वानी। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने उत्तराखंडी फ़िल्म इंडस्ट्री को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने अपनी दो नई फिल्मों ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ के सितंबर तक उत्तराखंड समेत देश के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की जानकारी दी।

हेमंत पांडे ने कहा, “हमारी आने वाली फ़िल्में उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं और संघर्षों को समाज तक पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं। मैं चाहता हूं कि राज्य सरकार उत्तराखंडी फ़िल्मों को प्राइम टाइम स्लॉट देकर प्रदेश की भाषा, संस्कृति और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दे।”

‘बोल्या काका’ फिल्म जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है, जिसमें हेमंत पांडे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक शिव नारायण सिंह रावत ने कहा, “हमारा उद्देश्य उत्तराखंडी भाषा और संस्कृति को सुरक्षित रखना है।”

वहीं, ‘दून एक्सप्रेस’ उत्तराखंड की दस वर्षीय बच्ची के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म में हेमंत पांडे एक राजनीतिक नेता की भूमिका में हैं। निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे ने कहा, “दोनों फिल्मों के जरिए हिमालय, नदियां, मंदिर, पहनावा और लोकभाषा को पूरे देश में प्रमोट किया जाएगा।”

हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” अभियान का ज़िक्र करते हुए राज्य सरकार से स्थानीय फिल्मों को प्रोत्साहन देने की मांग की।,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page