उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : कुसुम कण्डवाल,,
पिथौरागढ़। बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया है। वायरल हुए वीडियो के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई और त्वरित जांच के आदेश दिए हैं।महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त दंड सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि यह न केवल महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि छात्राओं के मनोबल और सुरक्षा की भावना को भी गहरा आघात पहुंचाता है।महाविद्यालय प्रशासन ने पीड़िता को पूर्ण सुरक्षा, सहयोग और मानसिक संबल प्रदान करने का भरोसा भी दिया है। महिला आयोग इस पूरे मामले पर लगातार निगरानी रखेगा।इस कड़ी में शिक्षा संस्थानों में छात्राओं के सुरक्षित माहौल को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक बताया गया है।










