उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य में नए निर्देश जारी किए,,
देहरादून। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने स्मार्ट मीटरों की स्थापना को लेकर नई व्यवस्था लागू की है। प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 22 नवंबर 2025 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटरों से संबंधित विभिन्न शिकायतों का समाधान किए बिना मीटर बदलने का कार्य तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा। केवल एनएससी और आईडीएफ मीटरों के प्रतिस्थापन तक ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।स्मार्ट मीटर संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए उपखण्ड स्तर पर विशेष मेगा कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिनमें AMISP के कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। क्षेत्रीय मुख्य अभियंता अपने क्षेत्र की शिकायतें निस्तारित कर मुख्यालय को रिपोर्ट देंगे, इसके बाद ही स्मार्ट मीटरों की पुनः स्थापना शुरू की जाएगी।इस आदेश की प्रति प्रबंध निदेशक, परियोजना निदेशक, तकनीकी निदेशक, वितरण मंडल के मुख्य अभियंता एवं स्मार्ट मीटर संबंधित कंपनियों को भी भेजी गई है। मण्डल की स्मार्ट मीटरिंग कंपनियां उपभोक्ताओं की समस्याओं के ऑन-द-स्पॉट समाधान के लिए अपने पूर्ण रूप से शिक्षित प्रतिनिधि भेजेंगी।यूपीसीएल द्वारा जारी इस निर्देश का उद्देश्य उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान कर बिजली आपूर्ति में सुधार लाना है। स्मार्ट मीटर लगाने की यह प्रक्रिया राज्य में पारदर्शिता और बेहतर बिजली प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।(बी0एम0एस0 परमार, मुख्य अभियंता एवं निदेशक परिचालन, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड)
















