उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने कृषि विश्वविद्यालय के किसान मेले में लगाया,
शैक्षणिक स्टॉलगोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए एक आकर्षक स्टॉल लगाया। इस स्टॉल के माध्यम से छात्रों और आगंतुकों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, पाठ्यक्रमों तथा दूरस्थ शिक्षा के लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मेले के दौरान पुस्तक वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की प्रकाशित पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया गया। इस पहल के अंतर्गत लगभग 160 छात्रों एवं अन्य उपस्थित लोगों को 300 से अधिक पुस्तकों का वितरण किया गया।कार्यक्रम को क्षेत्र में शिक्षा के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने के सार्थक प्रयास के रूप में सराहा गया। उपस्थित लोगों ने विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और सामाजिक उत्तरदायित्व के इस उदाहरण की प्रशंसा की।इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डॉ. कमल देवलाल, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश बिष्ट, डॉ. विनोद बिरखानी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सुमित सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट, मधु डोगरा, देवेंद्र, मनीष एवं मनोज सहित अन्य शिक्षाविद एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
















