उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित,
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी के संकल्प ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ के तहत वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग ने आज उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एच. सी. जोशी ने की।कार्यक्रम का उद्देश्य और विवरणइस कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, डॉ. नेहा तिवारी और डॉ. खष्टी डसीला ने दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से संचालित एम.एससी. (पर्यावरण विज्ञान), एम.ए. (पर्यावरण अध्ययन), बी.एससी. समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करियर और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षुओं को विस्तार से जानकारी दी।मार्गदर्शन और प्रेरणाअकादमी की उप निदेशक डॉ. अभिलाषा सिंह ने पर्यावरण विज्ञान के विषय की उपयोगिता पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए उनसे अपनी रुचि के विषयों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया।सहभागिता और सहयोगइस कार्यक्रम में लगभग 80 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। अकादमी के सत्र संचालक श्री राकेश भट्ट, संकाय सदस्य डॉ. ज्योत्स्ना टम्टा और सुश्री सुचिता जोशी सहित अन्य सहयोगियों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आभार व्यक्त किया गयाकार्यक्रम के अंत में डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा को आम जनता के द्वार पहुंचाने के संकल्प का एक महत्वपूर्ण कदम है।
















