Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विवि ने हिंदी वेबसाइट का शुभारंभ किया – छात्रों को मातृभाषा में ऑनलाइन सेवाएं,

हल्द्वानी, 12 सितंबर। हिंदी दिवस से पूर्व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट का हिंदी संस्करण लॉन्च कर एक महत्वपूर्ण पहल की है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया।

कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा प्रदान करना है और मातृभाषा हिंदी में वेबसाइट उपलब्ध होना उसी दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी भाषा की बाधा से मुक्त होकर विश्वविद्यालय की सभी सूचनाओं और सेवाओं तक सहजता से पहुंचेंगे।

वेबसाइट को दो चरणों में पूरी तरह हिंदी में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम चरण में होम पेज, प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े निर्देश और विश्वविद्यालय संबंधी प्रमुख जानकारियां जारी की गई हैं, जबकि द्वितीय चरण में प्रवेश, परीक्षा आवेदन, परिणाम, प्रमाणपत्र और छात्र सहायता सेवाओं जैसी सभी आंतरिक प्रक्रियाएं भी हिंदी में उपलब्ध होंगी।

प्रो. लोहनी ने इसे डिजिटल युग में शिक्षार्थियों के हित में एक अहम पहल बताते हुए कहा कि हिंदी वेबसाइट से दूरदराज के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा और शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित होंगे।

कार्यक्रम में मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरिजा पाण्डेय, निदेशक अकादमिक प्रो. पी. डी. पंत, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी विभाग के समन्वयक डॉ. शशांक शुक्ल ने प्रस्तुत की, संचालन डॉ. अनिल कार्की ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेंद्र कैड़ा ने दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page