उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दिनांक 06 अगस्त की द्वितीय पाली से लेकर कल 07 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं निरस्त कर दीं हैँ
हल्द्वानी,,,पूरे राज्य में बारिस के रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने आज दिनांक 06 अगस्त की द्वितीय पाली से लेकर कल 07 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं निरस्त कर दीं हैँ। अब 06 अगस्त की द्वितीय व तृतीय पाली की परीक्षाएं 04 सितंबर को तथा 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं 08 सितंबर को सम्पन्न होंगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंतक डॉ. सोमेश कुमार ने दी।





