उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मंडी बोर्ड ने आपदा पीड़ितों के लिए शुरू किया सहायता अभियान,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, 14 सितंबर। उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी बोर्ड ने प्रदेश में आई आपदा के मद्देनजर राहत कार्यों में तत्परता जताई है। मंडी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने बताया कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांडी बोर्ड की ओर से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया जाएगा। इसी दिन सभी मंडियों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंडियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मंडी के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और किसान भागीदार होंगे। मंडी परिषद के कर्मचारी एक दिन का वेतन आपदा कोष में देंगे और मंडी से जुड़े व्यापारी राशन वितरित करेंगे। डॉ. डब्बू ने प्रधानमंत्री की ओर से 1200 करोड़ रुपये सहायता राशि देने पर आभार व्यक्त किया और मंडी से जुड़ी सभी जनता से सहयोग की अपील की है।
















