उत्तराखण्ड
उत्तराखंड क्रांति दल की उत्तराखंड बचाओ रथयात्रा आज तीसरे दिन पहुंची जौलजीबी।,,
उत्तराखण्ड क्रांति दल के संयोजक सुशील उनियाल ने कहा की उत्तराखण्ड बचाओ रथ यात्रा का आज तीसरे दिन जौलजीबी पहुंचने पर उत्तराखंड के बेरोजगारों को नौकरियों की जगह मिल रही है लाठियां और राजस्थान के लोगों को मिल रही है उत्तराखंड में नौकरियां, इसलिए जरूरी हो गया है कि मूल निवास 1950 लागू किया जाए अनुच्छेद 371 अब जरूरी हो गया है उत्तराखंड के लिए आइए मिलकर इस लड़ाई को लड़ा और एक क्षेत्रीय ताकत बनाएं
उत्तराखंड क्रांति दल की उत्तराखंड बचाओ यात्रा के आज तीसरे दिन यात्रा प्रातः पिथौरागढ़ से शुभारंभ कनाली छीना चर्मा ओखला अस्कोट जौलजीबी बलुवाकोट आदि छेत्रों सभा करते हुए धारचूला पहुंची वहां एक बड़ी आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी श्री नरेंद्र चंद अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए ।
यात्रा में केंद्री महामंत्री सुशील उनियाल केंद्र महामंत्री रमेश सिंह कलाल केंद्रीय कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की केंद्रीय सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत संरक्षक आनन्द सिंह असगोला यूं एस एफ कुमाऊं प्रभारी देवेश सेन एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। आम सभाओं में सुशील उनियाल जी ने छेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा सत्ता में आने पर उनके निराकरणों का भरोसा दिलाया।