Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पुराने वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक, एक साल तक पुरानी दरें ही रहेंगी लागू,,

देहरादून, 21 नवम्बर 2025:
उत्तराखंड सरकार ने 15 वर्ष से ज्यादा पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट फीस में केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार ने मोटरयान अधिनियम-1988 और केंद्रीय मोटरयान नियमावली-1989 के तहत 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस फीस में जो संशोधन किया था, उसे अब राज्य में 21 नवम्बर 2026 तक लागू नहीं किया जाएगा। इस अवधि में फिटनेस फीस की भुगतान दरें वही रहेंगी, जो संशोधन से पहले प्रचलित थीं।आदेश में कहा गया है कि 21 नवम्बर 2026 के बाद ही नई (संशोधित) फीस दरें लागू होंगी। वर्तमान निर्णय से हजारों वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, जिनके वाहनों की उम्र 15 साल से अधिक हो चुकी है।
सरकार के इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त परिवहन सहित प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व संभागीय परिवहन अधिकारियों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।उत्तराखंड सरकार का यह कदम पुराने वाहन मालिकों के हित में लिया गया है, ताकि उन्हें अचानक बढ़ी हुई फीस का बोझ वहन न करना पड़े।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page