Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला दहन,


लालकुआं मोदी सरकार का अमेरिका के आगे चुप्पी और समर्पण शर्मनाक। ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ भारत भी अमेरिका पर टैरिफ लगाए और अमेरिका के साथ हुए सभी व्यापारिक समझौते रद्द किए जाएं : माले

अमेरिका में भारतीय समान के आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने और मोदी सरकार का अमेरिका के आगे शर्मनाक समर्पण के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने कार रोड चौराहा बिंदुखत्ता में प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने भारतीय निर्यात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका के आगे समर्पण कर दिया है। इससे न केवल दुनियां में देश की छवि को भारी नुक़सान पहुंचा है बल्कि यह हमारी सम्प्रभुता पर हमला है। जिसे किसी भी क़ीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत दण्डात्मक शुल्क लगाते हैं, भारतीय नागरिकों को “अवैध प्रवासी” कहते हैं और उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस भारत भेजते हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हर भारत विरोधी कदम का चुपचाप और कभी कभी मुखर समर्थन करती रहती है।उन्होंने कहा कि मोदी जी भारत के राष्ट्रीय हितों, आर्थिक और राजनीतिक सम्प्रभुता को अमेरिकी साम्राज्यवाद, जिसका नेतृत्व ट्रम्प कर रहे हैं, के हाथों आखिर कब तक गिरवी रखेंगे।

भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, अगस्त का महीना भारत की आज़ादी और ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का महीना है। आज जब ट्रंप भारत की आज़ादी और संप्रभुता का अपमान करते हुए भारत पर 25% दंडात्मक शुल्क लगा रहे हैं और भारत को ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था’ कहकर अपमानित कर रहे हैं, तब मोदी सरकार ने चुप्पी साधे हुए देश के हितों को अमेरिका के सामने गिरवी रखने का काम किया है। इस साम्राज्यवादी हमले और भारत की मोदी सरकार की अपमानजनक चुप्पी तथा आत्मसमर्पण के खिलाफ आवाज़ उठाना जरूरी है।

भाकपा (माले) मांग करती है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के आयात पर 25% टैरिफ के बरखिलाफ भारत सरकार को भी अमेरिका के सामान पर आयात में टैरिफ लगाना चाहिए और अमेरिका के साथ हुए सभी व्यापारिक समझौते रद्द करने चाहिए। हम एक स्वतंत्र और आत्म निर्भर भारत चाहते हैं, ट्रम्प के ब्लैकमेलिंग के आगे समर्पण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में आनंद सिंह नेगी, डा कैलाश पाण्डेय, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, नैन सिंह कोरंगा, गोविन्द जीना, किशन सिंह बघरी, धीरज कुमार, निर्मला शाही, बिशन दत्त जोशी, अंबा दत्त बचखेती, ललित जोशी, हरीश भंडारी, बहादुर राम, इंद्रमणि देवराडी, त्रिलोक सिंह दानू, प्रवीण दानू आदि मौजूद रहे। डा कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव भाकपा माले नैनीताल,

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page