उत्तराखण्ड
रोडवेज स्टेशन से मिले अज्ञात पुरुष की इलाज के दौरान मौत,,,
सभी से निवेदन है कि जनहित में समाचार की सूचना सांझा करने की कृपा करें ताकि इनके परिजन को पता चल सके,
,हल्द्वानी 19 सितम्बर। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से आज एक अज्ञात पुरुष को एम्बुलेंस की मदद से बेस अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी गई है। शरीर इकहरे व कमजोर ढांचे का है, रंग गेहुआँ और बाल-दाढ़ी काले हैं। लम्बाई करीब 5 फीट 5 इंच है। मृतक की पहचान के लिए विशेष चिन्ह दाएँ कंधे और कमर पर तिल के निशान हैं। उसकी आँखें बंद थीं व मुँह आधा खुला हुआ था। पहनावे में मृतक ने सफेद लाइनदार फुलबाजू कमीज, ग्रे रंग का लोवर पहना हुआ था तथा हरी चादर में लिपटा था।पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पहचान हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक की शिनाख्त में सहयोग हेतु पुलिस ने जनता से अपील की है।कोई भी व्यक्ति अगर मृतक से संबंधित जानकारी रखता हो तो वह कोतवाली हल्द्वानी से निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क कर सकता है—
मोबाइल: 9411112877
फोन: 05946-284320(प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी)
















