उत्तराखण्ड
द्वित्तीय राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ,,
रूद्रपुर के जगदीश सिंह बिष्ट(रूद्रपुर) ने का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गुरूग्राम(हरियाणा) के चिन्मय गैरोला को 7-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।65+आयु से अधिक आयुवर्ग में हेम कुमार पांडेय(हल्द्वानी) व संजीव राज गुप्ता(देहरादून) ने बृजमोहन सिंह बिष्ट (नैनीताल)व नवीन जोशी( रानीखेत) को 7-0से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
सुविख्यात राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज 23 दिसंबर को हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर निकट रूद्रपुर, जनपद- ऊधम सिंह नगर में रंगारंग उद्धघाटन समारोह के उपरान्त प्रारंभ हो गई। आज के मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन (देहरादून) के श्री एस0पी0सिंह, अतिथि क्रमशः श्री मान सिंह, मुख्य वन संरक्षक, उत्तराखंड वन विभाग व रिटायर्ड कर्नल श्री सुनील पांडेय रहे। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया की इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड व हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करने यहां पहुचें हैं, इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय श्रेत्र में टेनिस खेल का विकास करना है, उक्त प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। एचएसवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सचिव हेमंत सिंघल, ने बताया कि एक खिलाड़ी तीन इवेंट में प्रतिभाग कर सकता है। आज अभी तक कुल 14 मैच खेले गये जिसमें मैंस ओपन सिंगल्स में सागर शर्मा ने दौलत सिंह को 7-2, मानस तिवारी ने शेरसिंह को 7-2,विजय यादव ने सहर्ष पांडेय को 7-5, उत्कर्ष अग्रवाल ने सलिल भट्ट को 7-5, राघव वर्मा ने आरव पार्की को 7-4, रितुराज पटवाल ने राघव वर्मा को 7-0, विजय यादव ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में सागर शर्मा को 7-3, 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में पुलकित बांबा ने सौरभ को 8-6 से, जगदीश बिष्ट ने चिन्मय को 7-0 से देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने हेम॔त सिंघल को 7-4 से ,45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में अक्षय साह ने राकेश बंसल को 7-4 से ,55 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में भरत लाल ने ललित बेलबाल को 7-4, जबकि 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट ने नवीन जोशी को 7-4 से, डबल्स में हेम कुमार पांडेय व संजीव राज गुप्ता ने बृजमोहन सिंह बिष्ट व नवीन जोशी को 7-0 से हराया। प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक, आसिम बेग, ने बताया की मैच नाक आउट सिस्टम पर आधारित है व समस्त विजेताओं व उपविजेताओ को ट्राफी के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।व्यस्था अधिकारी जगदीश सिंह बिष्ट ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यस्था, आर्क होटल रूद्रपुर में की गई है, जबकि खिलाड़ियों के सम्मान में 24 दिसमबर को प्लेयर्स पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। आज के मैच को देखने हेतु राकेश बंसल, उतसव अग्रवाल, पुलकित बांबा, आदि एवम् महिला,पुरुष दर्शक उपस्थित थे।