उत्तराखण्ड
यूनियन के पदाधिकारियों ने संभागीय अधिकारी.(प्रशासन) को मांग पत्र सौंपा
हल्द्वानी,,,आज ट्रक यूनियन टैक्सी यूनियन एवं टेम्पो यूनियन एवं वाहन स्वामियों द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन से एटीएस फिटनेस सेंटर को मांग पत्र सौंपा , जिसमे उनका आरोप है कि वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा है एवं फिटनेस के नाम पर मनमानी की जा रही है पूर्व में भी आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा निरीक्षण किया जिसमे खामियां पाई गई तथा एटीएस फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया गया तथा जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन शासन स्तर पर पुनः संचालित किया गया है सभी वाहन यूनियन का महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के एम ओ यू ,देवभूमि ट्रक महासंघ ऑटो यूनियन गैस वाहन दुग्ध वाहन गौला संघर्ष समिति के द्वारा विरोध किया गया था तथा संबंधित विभाग द्वारा ही जांच सार्वजनिक नहीं किया तथा पुनः फिर एटीएस को फिटनेस की जिम्मेदारी दे दी गई जिस हम पूर्णता विरोध करते हैं तथा मांग की पूर्व की तरह संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा ही फिटनेस की जाए उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में भी एटीएस फिटनेस सेंटर लगाए जाने का प्रारूप है यदि उक्त बिंदुओं पर संज्ञान नहीं लिया गया तो जाम लगाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान सभी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे

