उत्तराखण्ड
भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र आर्य के समर्थन में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, और फिल्म कलाकार एकजुट!
भवाली। भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश चंद्र आर्य के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, और विधायक सरिता आर्या ने पूरी ताकत झोंक दी है। अब इन दिग्गज नेताओं के साथ फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय भी प्रचार में शामिल हो गए हेमंत पांडेय ने पहाड़ी भाषा में एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जनता से अपील की है। उन्होंने प्रकाश चंद्र आर्य को एक सरल और सहज जननेता बताया और भवाली की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है कहा कि जनता की हर उम्मीद वह पूरा करेंगे।