उत्तराखण्ड
सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर हल्द्वानी में ऑटो रैली निकाली गई
हल्द्वानी, 26 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूरे हल्द्वानी शहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी से ऑटो रैली निकाली गई।रैली को आरटीओ प्रशासन डॉ. गुरदेव सिंह ,एवं आरटीओ पर्वतन, एआरटी ए एवं आरटी ई हल्द्वानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त ऑटो रैली पूरे शहर का भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार-प्रसार करेगी।इस अवसर पर परिवहन अधिकारी पवन कुमार, अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे तथा हल्द्वानी उपसंभाग के सभी प्रवर्तन कार्मिक और मिनिस्टीरियल कार्मिक उपस्थित रहे।
























